Posted inCrime News (अपराध समाचार), Sikar News (सीकर समाचार)

विवाहिता ने फांसी का फंदा लगाकर की जीवन लीला समाप्त

थाना इलाके के पटवारी का बास में मंगलवार को एक विवाहिता ने अपने ही मकान में फांसी का फंदा लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। थानाधिकारी लाल सिंह यादव ने बताया कि मृतका पटवारी का बास निवासी 25 वर्षीय पूनम देवी पत्नी नरेंद्र कुमार शर्मा है। मृतका के पिता सांवरमल शर्मा ने रिपोर्ट दी है कि मेरी पुत्री पूनम देवी का 7 दिसंबर 2013 को पटवारी का बास निवासी नरेंद्र कुमार शर्मा के साथ विवाह हुआ था। आज सूचना मिली की उनकी पुत्री ने आत्महत्या कर ली है। पुलिस ने परिजनों के दी रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने विवाहिता के शव का मेडिकल बोर्ड का गठन कर पोस्टमार्टम करवाकर शव ससुराल पक्ष को सौंप दिया। पुलिस ने बताया कि मृतका तीन महिने की गर्भवती थी तथा उसके चार साल की एक पुत्री भी है। पति नरेन्द्र सिंघाना में एक निजी बैंक में कार्यरत है तथा जिस वक्त उसने फांसी लगाई उस वक्त घर में उसकी सास ही थी।