Posted inCrime News (अपराध समाचार), Sikar News (सीकर समाचार)

विवाहिता ने फांसी का फंदा लगाकर की जीवन लीला समाप्त

पृथ्वीपुरा गांव में

श्रीमाधोपुर थाना इलाके के पृथ्वीपुरा गांव में बुधवार को एक विवाहिता ने फांसी का फंदा लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। फांसी का फंदे लगाकर जीवन लीला समाप्त करने की घटना के बाद मौके पर पहुंची श्रीमाधोपुर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर सीएचसी के मोर्चरी में रखवाया। पुलिस ने बताया कि मृतका पृथ्वीपुरा निवासी सुमन देवी पत्नी विष्णु कुमावत है। जिसने रात्रि करीब 2 और 3 बजे के मध्य अपने कमरे में साड़ी का फंदा गले में डालकर पंखे से झूल गई जिससे उसकी मौत हो गई। मृतका के पीहर पक्ष के लोगों के आने के बाद पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया। फिलहाल पुलिस को मृतका के आत्महत्या करने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस ने परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर मृग रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी।