Posted inChuru News (चुरू समाचार), Crime News (अपराध समाचार)

विवाहिता ने पुलिस थाने में करवाया मारपीट का मुकदमा दर्ज

पड़ोसियों के खिलाफ

सुजानगढ़, निकटवर्ती गांव मींगणा की एक विवाहिता ने पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज करवाकर बताया है कि पड़ोसियों द्वारा शराब पीकर उसके साथ मारपीट की गई। पुलिस को पीडि़ता ने बताया है कि दोपहर को 12 बजे के करीब मैं खेत से घर खाना खाने के लिए आई थी। तब घर के पास लगे नल से पानी लाने के लिए गई जहां पानी भरने के लिए पाईप लगाते ही पड़ोसी आ गए और पाईप निकालकर फेंक दिया और गालियां निकालते हुए मारपीट करने लगे। विवाहिता ने पुलिस को बताया है कि आरोपी रेंवतसिंह, दशरथसिंह, जयसिंह, संदीपसिंह, नरपतसिंह और पूजा कंवर निवासीगण गांव मींगणा घर के अंदर घुसकर लकडिय़ों व पत्थरों से मारपीट की तथा सोने की चैन व मोबाईल ले गये। पीडि़ता ने मांग की है कि पुलिस आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार कर दोषियों को दंडित करवाये।