Posted inआज का क्राइम न्यूज़ - ताज़ा आपराधिक घटनाओं की खबरें | Crime News Today in Hindi, नीमकाथाना

विधवा महिला ने एसपी से लगाई न्याय की गुहार

विधवा ने मारपीट करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग

उदयपुरवाटी, विधानसभा क्षेत्र के पापड़ा ग्राम पंचायत की विधवा महिला ने परिवार के ही लोगों पर अपनी बेटियों से मारपीट कर घर से बेघर करने का आरोप लगाया है। इससे विधवा महिला परेशान होकर अपनी दो बेटिंयों के साथ कहीं अन्य जगह रहने पर मजबूर है।विधवा ने नीमकाथाना एसपी प्रवीण को आरोपी विक्रम बड़सरा के खिलाफ लिखित में शिकायत दी है। आरोपी पर पीड़ित विधवा महिला को लगातार जान से मारने की धमकियां देने का आरोप लगाया है। विधवा ने आरोपी द्वारा अश्लील हरकतें करने का आरोप भी लगाया है। पीड़ित महिला ने बताया कि आरोपी विक्रम बड़सरा के पास पिस्तौल है, जो दिखाकर डरा धमका कर मारपीट करने व जान से मारने की धमकी दे रहा है। महिला मारपीट करने वाले आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। पीड़ित महिला ने बताया कि दो पुत्रियों के साथ अश्लील हरकत करने व मारपीट कर घर से निकालने पर पुलिस थाना व चौकी में शिकायत दी गई। लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं होने से पीड़ित महिला निराश होकर एसपी के पास पहुंची। जहां पुलिस अधिकारियों से कार्रवाई करने की मांग की है।