Posted inआज का क्राइम न्यूज़ - ताज़ा आपराधिक घटनाओं की खबरें | Crime News Today in Hindi, नीमकाथाना

ऑटो के नीचे आने से महिला की दर्दनाक मौत

शराब के नशे में चल रहा था ऑटो, परिजनों ने करवाई हत्या की रिपोर्ट

नीमकाथाना, सदर थाना अंतर्गत गावड़ी मोड़ के पास ऑटो पलटने से एक महिला की मौत हो गई। शराब के नशे में धुत्त ऑटो चालक ने मृतक महिला को अपने कमरे में ले गया। उसके बाद उसे जिला अस्पताल में लेकर आया। पुलिस ने युवक को हिरासत में ले लिया हैं। मामला मंगलवार देर रात का हैं। आरोपी युवक नरेश स्वामी मृतका महिला ममता को नीमकाथाना से बैठाकर लेके गया था। गावड़ी मोड़ से आगे टोल के पास ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गया। ऑटो के नीचे दबने से महिला की मौके पर ही मौत हो गई। सदर थाना एसआई विक्रम सिंह ने बताया कि ऑटो चालक नरेश स्वामी महिला ममता को अपने साथ में रखता था। शराब के नशे में घुत आरोपी ऑटो चालक नरेश ममता को घर से लेकर आया था। टोल के पास अनियंत्रित ऑटो पलट गया। ऑटों के नीचे दबने से ममता ने मौके पर ही मौत हो गई। आरोपी नरेश शव को लेकर अपने किराये के घर में आ गया देर रात को ऑटो से महिला के शव को लेकर जिला अस्पताल आया। पुलिस ने ऑटो चालक आरोपी नरेश स्वामी को हिरासत में ले लिया है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है। शव का पोस्टमार्टम करा कर शव परिजनों को सौंप दिया।