सूरजगढ़ (झुंझुनूं)। ग्राम स्यालु खुर्द में एक महिला की हत्या के मामले में पुलिस थाना सूरजगढ़ द्वारा बड़ी कार्रवाई करते हुए पांचवें और अंतिम फरार आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। अब तक मुख्य आरोपी सहित सभी पांच आरोपी जेल भेजे जा चुके हैं।
घटना का पूरा विवरण
परिवादी निहाल सिंह जाट (उम्र 61 वर्ष) निवासी स्यालु खुर्द ने 29 अप्रैल को SMS हॉस्पिटल जयपुर में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। उन्होंने बताया कि 28 अप्रैल की सुबह करीब 10:10 बजे उनके घर पर कर्नल महेन्द्र सिंह, उसकी पत्नी सुशीला, भाई दाताराम, उसकी पत्नी इंद्रा, पुत्र पवन कुमार, पुत्रवधुएं कृष्णा, निधि, और पुत्र अंकित सभी एकजुट होकर लाठी, सरिए और धारदार हथियारों से हमला करने उनके घर आए।
कर्नल महेन्द्र सिंह ने अपनी सर्विस पिस्टल लहराते हुए गालियां दीं और जान से मारने की धमकी दी। इस हमले में निहाल सिंह की पत्नी संतोष देवी गंभीर रूप से घायल हुईं और इलाज के दौरान SMS हॉस्पिटल, जयपुर में उनकी मौत हो गई।
पुलिस कार्रवाई और गिरफ्तारियां
जैसे ही पुलिस को सूचना मिली, थानाधिकारी हेमराज मीणा टीम के साथ SMS हॉस्पिटल पहुंचे और मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंपा।
घटना की गंभीरता को देखते हुए 4 टीमें गठित की गईं। पुलिस ने पहले ही
- महेन्द्र सिंह भालोठिया,
- दाताराम,
- सुशीला भालोठिया, और
- इन्द्रा देवी
को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया था।
अब फरार चल रहा पांचवां आरोपी पवन भालोठिया पुत्र महेन्द्र सिंह (उम्र 30 वर्ष) को दस्तयाब कर गिरफ्तार कर लिया गया है।
सभी आरोपी भेजे गए जेल
पुलिस ने सभी पांच आरोपियों को न्यायालय में पेश कर ज्यूडिशियल कस्टडी (जेसी) में भिजवा दिया है।
मामले की आगे की जांच जारी है।