Posted inChuru News (चुरू समाचार), आज का क्राइम न्यूज़ - ताज़ा आपराधिक घटनाओं की खबरें | Crime News Today in Hindi

महिला हैड कॉन्स्टेबल सहित अन्य के घरों में काम करने वाली महिला ने खाया जहरीला पदार्थ

चूरू, [सुभाष प्रजापत ] सदर थाना क्षेत्र के अग्रसेन नगर में रविवार को महिला हैड कॉन्स्टेबल सहित अन्य के घरों में खाना बनाने का काम करने वाली महिला ने जहरीला पदार्थ खा लिया। गंभीर हालत में महिला को निजी वाहन से डीबी अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड मे भर्ती करवाया गया। सूचना मिलने पर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में सदर व कोतवाली पुलिस पहुंच गई। सदर पुलिस ने महिला के पर्चा बयान भी लिये है। मगर हालत गंभीर होने पर प्राथमिक इलाज के महिला को बीकानेर रेफर कर दिया।
सदर थानाधिकारी बलवंत सिंह ने बताया कि अग्रसेन नगर निवासी नीतू सैनी (34) घरों में खाना बनाने का काम करती है। नीतू सैनी एक महिला हैड कॉन्स्टेबल सहित अन्य घरों में खाना बनाना व झाडू पौंछे का काम करती है। रविवार को नीतू ने किसी बात को लेकर जहरीला पदार्थ खा लिया। जिससे उसकी तबीयत बिगड़ गई। जहरीला पदार्थ खाने की बात नीतू ने कॉल पर अपने परिचित को बताई। जिस पर उन्होंने तुरन्त निजी वाहन से नीतू को अस्पताल पहुंचाया।
नीतू के जहर खाने की सूचना मिलने पर सदर थानाधिकारी बलवंत सिंह, कोतवाली थाना के एएसआई लक्ष्मण सिंह, सदर थाना की हैड कॉन्स्टेबल कविता, कॉन्स्टेबल मनोज कुमार, नवीन कुमार सांगवान, सरजीत सिंह अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड पहुंचे। सूचना पर जिस महिला हैड कॉन्स्टेबल के घर नीतू खाना बनाती थी। वह भी अस्पताल पहुंच गई। महिला की हालत गंभीर होने पर डॉक्टर ने प्राथमिक इलाज के बाद उसे बीकानेर रेफर कर दिया।