Posted inChuru News (चुरू समाचार), Crime News (अपराध समाचार)

युवक ने घर में किया सुसाइड

चूरू, [सुभाष प्रजापत ] चूरू के सदर थाना क्षेत्र के गांव ख़ासोली में एक युवक ने घर के कमरे में फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया। घटना के समय परिवार के लोग युवक के पिता की तबीयत खराब होने पर अस्पताल लेकर गए हुए थे। उनके घर आने पर परिजनों को युवक की फांसी की घटना का पता लगा।घटना की सूचना मिलने पर सदर थाना के एएसआई गिरधारीलाल सैनी मौके पर पहुंचे। जिन्होंने परिजनों की सहायता से शव को नीचे उतरवाया। पुलिस ने निजी वाहन की सहायता से शव को डीबी अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को अस्पताल की मॉच्र्युरी में रखवा दिया।एएसआई गिरधारीलाल सैनी ने बताया कि खासोली निवासी अनिल जाट ने रिपोर्ट दी कि उसका भतीजा नवीन कुमार जाट (27) शराब पीने का आदी था। जिसने शनिवार रात घर के कमरे में फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया। मर्ग रिपोर्ट दर्जकर पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम कर परिजनों को सौंप दिया।