Posted inChuru News (चुरू समाचार), आज का क्राइम न्यूज़ - ताज़ा आपराधिक घटनाओं की खबरें | Crime News Today in Hindi

आपसी कहासुनी में युवक को मारा चाकू

सुजानगढ़, [सुभाष प्रजापत ] सुजानगढ़ शहर के वार्ड नं.52 ड्रीम लाइट सिनेमा हॉल के पीछे मंगलवार को चाकूबाजी की घटना हुई। घटना में एक 18 वर्षीय युवक घायल हो गया। राजकीय बगड़िया अस्पताल में प्राथमिक इलाज के बाद उसे रेफर कर दिया। सूचना पर कोतवाली थाने में एसआई हरपालसिंह भी पहुंचे। हालांकि अभी तक किसी तरह का मामला दर्ज नहीं हुआ है। पुलिस की प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया है कि आपसी झगड़े व कहासुनी में चाकूबाजी की घटना हुई है। घटना में मो. जाहिद पुत्र मो. इकबाल बिसायती निवासी ड्रीम लाइट सिनेमा के पीछे सुजानगढ़ घायल हो गया था। परिजनों ने थाने में अभी तक न बयान नहीं दिए है और न मामला दर्ज करवाया है।