Posted inChuru News (चुरू समाचार), आज का क्राइम न्यूज़ - ताज़ा आपराधिक घटनाओं की खबरें | Crime News Today in Hindi

आपसी विवाद में चाकू लगने से युवक की मौत

चूरू, [सुभाष प्रजापत ] सुजानगढ़ के पास सांडवा थाना क्षेत्र के गांव पारेवड़ा में आपसी विवाद में एक युवक की चाकू लगने से मौत हो गई। जानकारी के अनुसार निखिल सिंह (19) पुत्र प्रहलाद सिंह निवासी सेवद बड़ी को गांव के महावीर सिंह ने चाकू मार दिया। गंभीर घायल निखिल को गांव के लोग सुजानगढ़ के बगड़िया हॉस्पिटल लेकर आए। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। उसका शव हॉस्पिटल की मोर्चरी में रखवाया गया।निखिल के मामा प्रताप सिंह ने बताया कि वह जयपुर में पढ़ाई करता था। 4-5 दिन पहले ननिहाल पारेवड़ा आया था। बुधवार की शाम करीब 4.30 बजे गांव के महावीर सिंह से किसी बात पर उसका विवाद हो गया। जिसके बाद महावीर सिंह ने उसके सीने में चाकू मार दिया।सांडवा थाना एसएचओ कैलाश चन्द ने बताया कि महावीर सिंह को राउंड अप कर लिया गया है। चाकू मारते समय उसको भी चोट लगी है। जिसका सांडवा के हॉस्पिटल में इलाज करवा रहे हैं। मामले को लेकर अभी रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई है। रिपोर्ट के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।