Posted inSikar News (सीकर समाचार), आज का क्राइम न्यूज़ - ताज़ा आपराधिक घटनाओं की खबरें | Crime News Today in Hindi

चूरू से लापता युवक 2 महीने बाद भी नहीं मिला

परिजनों ने सीकर आईजी से गुहार लगाई

सीकर, चूरु के 23 साल के युवक के घर से लापता हो जाने का मामला सामने आया है। युवक एमएससी का स्टूडेंट है जो स्काउट गाइड से भी जुड़ा हुआ है। युवक की तलाश के लिए आज परिजनों ने सीकर रेंज आईजी सतेंद्र सिंह को ज्ञापन दिया।युवक के पिता प्रभु राम निवासी महरावणसर (चूरू) ने बताया- उनका 23 साल का लड़का मोहनलाल 7 अक्टूबर को सुबह 9 बजे घर से पढ़ाई करने के लिए लोहिया कॉलेज, चूरू गया था। युवक देर रात को भी घर वापस घर नहीं लौटा। मोहनलाल लोहिया कॉलेज में एमएससी की पढ़ाई करता था। परिजनों ने चूरू के भालेरी पुलिस स्टेशन में युवक की गुमशुदगी भी दर्ज कराई गई है और चूरू पुलिस अधीक्षक को भी रिपोर्ट दी गई है लेकिन युवक का अभी तक कहीं कुछ पता नहीं चला।परिजनों ने युवक की तलाश चूरू, जयपुर, सीकर, बीकानेर, झुंझुनू, चिड़ावा, पंजाब, दिल्ली व महाराष्ट्र सहित कई शहरों में भी ढूंढा लेकिन अभी तक युवक का कहीं कोई सुराग नहीं लगा। परिजनों की मांग है कि पुलिस जल्द से जल्द युवक को ढूंढे। वहीं आईजी ने परिजनों को युवक की तलाश का आश्वासन दिया है।