Posted inChuru News (चुरू समाचार), आज का क्राइम न्यूज़ - ताज़ा आपराधिक घटनाओं की खबरें | Crime News Today in Hindi

युवक की पीट-पीटकर की गई हत्या का मामला आया सामने

सादुलपुर तहसील के सेउवा गांव में बीती रात युवक को पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया। जहां हत्या की खबर से पूरे गांव में सनसनी फैल गई वहीं सूचना के बाद सादुलपुर पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार 22 वर्षीय रणवीर अपने घर से बाहर नोहरे में सोया हुआ था देर रात गांव के ही 5- 7 लोगों ने उसे नोहरे से उठाकर अपने घर ले गए वहा पीट पीट कर उसकी हत्या कर दी। परिजनों ने बताया कि करीब आधा दर्जन लोगों ने रणवीर को इतना पीटा कि वह बेहोश हो गया जिसे अस्पताल पहुंचाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना के बाद पूरे गांव में सन्नाटा फैल गया है पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है। परिजनों का कहना है कि मामला प्रेम प्रसंग के चलते हत्या का लग रहा है पुलिस ने विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है।