Posted inSikar News (सीकर समाचार), आज का क्राइम न्यूज़ - ताज़ा आपराधिक घटनाओं की खबरें | Crime News Today in Hindi

युवक की संदिग्ध अवस्था में हुई मौत, परिजनों ने की जांच की मांग

दांता कस्बे के वाटर प्लांट में काम करने वाले

दांतारामगढ़ [प्रदीप सैनी ] दांता कस्बे के वाटर प्लांट में काम करने वाले युवक की संदिग्ध अवस्था में मृत्यु हो जाने का मामला सामने आया हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार दांता कस्बे के एक वाटर प्लांट में मदनलाल बलाई नामक युवक की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई। दांता के गोकुल डेयरी एवं वाटर प्लांट में काम कर रहे युवक मदन लाल बलाई निवासी गोडियावास का शव शुक्रवार को दिन में अचेत अवस्था में मिला। दांता के राजकीय चिकित्सालय लाने पर युवक को मृत घोषित कर दिया गया। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और और मौत के कारणों की जांच में जुट गई। परिजनों ने बताया कि युवक की संदिग्ध अवस्था में मौत हुई है इसलिए मौत के कारणों की जांच की जाए।