Posted inCrime News (अपराध समाचार), Sikar News (सीकर समाचार)

युवक ने फांसी का फंदा लगाकर लगाया मौत को गले

इलाके के नजदीकी गढ़ीखानपुर निवासी धीरज उम्र 22 पुत्र सुन्दर लाल धानका ने 15 मार्च की रात को कमरे में छत के कुन्दे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। शनिवार को थोई पुलिस को इसकी जानकारी मिली तो पुलिस घटना स्थल पर पहुंची तथा शव को थोई सीएचसी में लाकर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सुपर्द कर दिया । इस सम्बन्ध में मृतक के भाई शुभम ने रिर्पोट दी है कि हम दोनों साथ-साथ गोवा में मजदूरी करते थे। मेरा भाई १४ मार्च को घर आ गया था। 15 मार्च को रात के समय मकान में कमरे की छत में लगे कुन्दे में फाँसी लगाने से इसकी मौत हो गयी। इस दौरान धीरज व राकेश ही घर पर थे। मृतक की पत्नी भी घर पर नहीं थी।