Posted inEducation News (एजुकेशन समाचार)

21वीं राज्य स्तरीय सब जूनियर बालक-बालिका चैम्पियनशिप का आयोजन झुंझुनूं में

राजस्थान सेपक तकरा एशोसिएशन व झुंझुनूं जिला सेपक तकरा एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में डिवाईन इंटरनेशनल गर्ल्स स्कूल, चंद्रपुरा बस स्टेण्ड गुढ़ा रोड़ में 21वीं राज्य स्तरीय सब जूनियर बालक-बालिका चैम्पियनशिप का आयोजन किया जायेगा। चैम्पियनशिप का आयोजन 18 से 20 मई तक किया जायेगा। प्रतियोगिता का उद्घाटन 18 मई को सायं 5 बजे किया जायेगा। प्रतियोगिता में 20 जिलों के 250 खिलाड़ी भाग लेंगे। टीम की घोषणा जिला सेपक तकरा एशोसिएशन के अध्यक्ष सुभाष योगी, सचिव मोहित योगी, डिवाइन के चेयरमैन राजेन्द्र मंडीवाल, डिवाइन की सचिव सुभीता चौधरी, प्रिंसीपल रीना जैसवाल, राजेश ओला एवं विवेक चौधरी ने की।