Posted inEducation News (एजुकेशन समाचार), Sikar News (सीकर समाचार)

आचार्य बनी मिस फ्रेशर 2019

जीडीएमएल पटवारी महिला महाविद्यालय में

श्रीमाधोपुर [अमर चंद शर्मा ] कस्बे में स्थित जी डी एम एल पटवारी महिला महाविद्यालय में आज शनिवार को फ्रेशर पार्टी का आयोजन किया गया। प्राचार्य डॉ एस एल शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एसडीएम लक्ष्मीकांत गुप्ता रहे तथा अध्यक्षता संस्था सचिव श्री प्रिया शरण पटवारी ने की। कार्यक्रम में महाविद्यालय की छात्रा अनीता निठारवाल को ब्रोंज मेडल जीतने पर सम्मानित किया गया ।कार्यक्रम में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी गई उप प्राचार्य डॉ योगेंद्र गौतम तथा समस्त प्रवक्ताओं ने प्राचार्य के साथ मिस फ्रेशर चुनी गई पलक आचार्य को मिस फ्रेशर का ताज पहनाया। छात्रा अनूप कुमावत व मधु कंवर ने ग्रुप डांस में शानदार प्रस्तुति दी। मंच संचालन मोनिका शर्मा, स्वाति शर्मा, पूनम जांगिड़ व गार्गी सैनी ने किया इस अवसर पर महाविद्यालय का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।