Posted inChuru News (चुरू समाचार), Education News (एजुकेशन समाचार)

आदर्श शिक्षक सम्मान समारोह कार्यक्रम आयोजित

राजगढ़ रोड स्थित एक निजी विद्यालय परिसर में

तारानगर, राजगढ़ रोड स्थित एक निजी विद्यालय परिसर में टर्निंग पॉइंट क्लासेज के तत्वावधान में रविवार को बीएल रणवां की अध्यक्षता में आदर्श शिक्षक सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। श्रवण चौधरी कार्यक्रम के मुख्य अतिथि व भरत सहारण, राजेश शर्मा विशिष्ट अतिथि रहे। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए रणवां ने कहा कि शिक्षा और समाज को एक साथ होकर समरसता का संदेश देना चाहिए। कार्यक्रम में राजस्थान, पंजाब व हरियाणा के शिक्षकों को सम्मानित किया गया जो शिक्षा के साथ-साथ अपने आप में एक अनूठी पहचान रखते है तथा जिन्होंने समाज के निस्वार्थ शिक्षा देकर उन बच्चों को शिक्षा जगत से जोड़ा जो यायावर, बेघर एवं बेसहारा है।