Posted inChuru News (चुरू समाचार), Education News (एजुकेशन समाचार)

अभिभावक जागरुक होकर बालिकाओं को शिक्षा से जोड़े – भंवरलाल मेघवाल

राजकीय पी सी बी विद्यालय में आयोजित साईकिल वितरण कार्यक्रम में

चूरू, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता व आपदा प्रबन्धन मंत्री मा.भंवरलाल मेघवाल ने कहा ह कि राज्य सरकार द्वारा बालिका शिक्षा को बढावा देने के लिए विभिन्न योजनाओं का संचालन किया जा रहा है, आवश्यकता है कि अभिभावक जागरुक होकर अपनी बालिकाओं को शिक्षा से जोड़ें।
सामाजिक न्याय मंत्री आज मंगलवार को चूरू जिले की सुजानगढ तहसील मुख्यालय स्थित राजकीय पी सी बी विद्यालय में आयोजित साईकिल वितरण कार्यक्रम में बोल रहे थे। उन्होंने संस्था प्रधानों एवं शिक्षकों का आह्वान किया कि वे कारगर प्रयास कर विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान कर परीक्षा परिणाम उन्नयन एवं आगामी शिक्षा सत्र में विद्यालयों में नामांकन वृद्धि करें। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा छात्र-छात्राओं के लिए छात्रवृति, ट्रांसपोर्ट बाऊचर्स, दूध, मिड-डे-मील कार्यक्रम संचालित किये जा रहे हैं। न्याय मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा प्रत्येक वर्ग के कल्याण के लिए विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का संचालन किया जा रहा है, आमजन जागरुक होकर योजनाओं का अधिकाधिक लाभ उठावें। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार शैक्षणिक विकास के लिए संकल्पबद्ध है और शैक्षणिक विकास व सुधार के लिए बड़े कदम उठाये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में ज्ञान ही सबसे बड़ी ताकत है, इसलिए अभिभावक अपने बच्चों की शिक्षा पर विशेष ध्यान दें ताकि बच्चे बेहत्तर शिक्षा अर्जित कर सकें। इस अवसर पर उपखण्ड अधिकारी रतन कुमार स्वामी ने पर्यावरण प्रदूषण, दूषित खान-पान व मोबाईल के दुष्प्रभावों की जानकारी दी। सीबीईओ श्याम सिंह चौहान ने छात्र-छात्राओं को नशे से दूर रहने, स्वच्छता व जल शक्ति अभियान की महत्ता की जानकारी दी। प्रधानाचार्य धन्नाराम प्रजापत ने अतिथियों का स्वागत करते हुए विद्यालय की शैक्षणिक आवश्यकताओं से अवगत कराया तथा आगामी वर्ष परीक्षा परिणाम उन्नयन एवं नामांकन वृद्धि का विश्वास दिलाया। इस अवसर पर उपखण्ड अधिकारी रतन कुमार स्वामी, प्रधान गणेश ढाका, सविता राठी, विधाधर बेनीवाल, रामावतार मंगलहारा, केशरी सिंह, धर्मेन्द्र किलका, मुकुल मिश्र, मुन्नालाल, रामचन्द्र सहित अभिभावक एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन रामेश्वर खीचड़ व रामप्रसाद शर्मा ने किया।