Posted inChuru News (चुरू समाचार), Education News (एजुकेशन समाचार)

अजीतसर के राहुल को मिला पुणे मेडिकल कॉलेज में प्रवेश

पुणे की एएफएमसी मेडिकल कॉलेज में

चूरू, जिले के अजीतसर गांव के राहुल सहारण को नीट परीक्षा में 9414 वीं रैंक अर्जित कर पुणे की एएफएमसी मेडिकल कॉलेज में प्रवेश मिलने पर परिजनों, शुभचिंतकों ने मुंह मीठा करवाकर बधाईयां दी।राहुल के मामा विनीत राहड़ ने बताया कि राहुल के पिता गजेंद्र सिंह सहारण आर्मी में हैं तथा माता विमला देवी गृहिणी है। राहुल ने बताया कि उसका उद्देश्य डॉक्टर बनकर दुखी और पीड़ित लोगों की सेवा कर उनको राहत पहुंचाना है। राहुल की इस सफलता पर दादा लक्ष्मण सिंह सहारण, चाचा नन्दलाल सहारण, नाना सेवानिवृत्त एएसआई रामकरण राहड़ घांघू, मामा प्रेमचन्द, विनीत, विपिन, सहित परिवारजनों और मित्रों ने मिठाई खिलाकर बधाई दी है।