Winter Vacation 2026 Extend UP, Bihar, Rajasthan, Punjab : उत्तर भारत में कड़ाके कि ठंढ का कहर जारी है। ऐसे में कई राज्यों में स्कूलों कि छुट्टियां लगातार बढ़ाई जा रही है। बता दे कि इस हाड़ कंपा देने वाली सर्दी में राहत देने वाली खबर सामने आ रही है। कड़कड़ाती ठंढ के चलते हरियाणा , पंजाब, राजस्थान, यूपी, बिहार समेत कई राज्यों के जिलों में छुट्टियां आगे बढ़ा दी गई है।
बता दे कि नए साल के आगाज के साथ ही समूचे उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड और घने कोहरे ने जनजीवन की रफ्तार थाम दी है। पहाड़ों से आ रही बर्फीली हवाओं के कारण उत्तर प्रदेश सहित आसपास के राज्यों में तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है।
ताजा अपडेट के अनुसार बता दे कि उत्तर प्रदेश की योगी सरकार और विभिन्न जिला प्रशासनों ने स्कूलों की छुट्टियों को लेकर बड़े आदेश जारी किए हैं। प्रशासन का स्पष्ट मानना है कि शिक्षा के साथ-साथ बच्चों की सुरक्षा और स्वास्थ्य सर्वोपरि है।
नोएडा और गाजियाबाद में 10 जनवरी तक स्कूल बंद दिल्ली से सटे नोएडा (गौतमबुद्ध नगर) और गाजियाबाद में जिला प्रशासन ने ठंड के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए नर्सरी से कक्षा 8 तक के सभी स्कूलों को 10 जनवरी 2026 तक बंद रखने का निर्देश दिया है।
बिहार में कोल्ड डे अलर्ट, पटना, गोपालगंज सहित इन जिलों के स्कूल अभी रहेंगे बंद वाराणसी में 3 दिन की अतिरिक्त राहत दी गई है।
धर्मनगरी वाराणसी में भी शीतलहर का कहर जारी है। यहां जिला प्रशासन ने प्री-प्राइमरी से लेकर कक्षा 8 तक के सभी स्कूलों को 7 से 9 जनवरी तक बंद करने का आदेश दिया है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का राज्यव्यापी फैसला उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश की स्थिति की समीक्षा करते हुए एक व्यापक आदेश जारी किया है: कक्षा 1 से 8: पूरे प्रदेश में स्कूल 15 जनवरी तक बंद रहेंगे।
कक्षा 9 से 12: फिलहाल छुट्टियां 8 जनवरी तक बढ़ाई गई हैं। समीक्षा बैठक: 8 जनवरी को मौसम विभाग के डेटा के आधार पर पुनः समीक्षा की जाएगी कि बड़ी कक्षाओं को खोलना है या नहीं।
स्कूलों का समय भी बदला
जिन जिलों में स्कूल खुलेंगे, वहां का समय सुबह 10:00 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक अनिवार्य कर दिया गया है। ताजा अपडेट के अनुसार बता दे कि बरेली, बहराइच, बदायूं और मुरादाबाद: यहां 12वीं तक के स्कूल 10 जनवरी तक बंद हैं।
लखीमपुर खीरी: यहां सबसे लंबी छुट्टी 14 जनवरी तक घोषित की गई है।