MP winter School Holiday : उत्तर भारत समेत देश जे जायदातर राज्यों में कड़ाके कि सर्दी देखने को मिल रही है। ऐसे में बाहों के लिए स्कुल जाना भी काफी मुश्किल हुआ जा रहा है। लेकिन बता दे कि बच्चों कि सेहत का ख्याल करते हुए सरकार ने बड़ा अहम फेंसला लिया है। मध्यप्रदेश में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. जिसको लेकर अब एमपी के स्कूलों में सर्दियों की छुट्टियों का ऐलान कर दिया गया है.
MP में विंटर स्कूल हॉलिडे का आदेश जारी
अधिक जानकारी के लिए बता दे कि मध्य्प्रदेश में सरकार ने छुट्टियों के लिए आदेश जारी कर दिया है। जारी आदेश के अनुसार 31 दिसंबर से 4 जनवरी तक विंटर हॉलिडे रहेगा. जहां आदेश सरकारी और निजी स्कूलों के लिए लागू रहेगा. दरअसल मध्यप्रदेश में हर जिले का पारा लगभग 7 डिग्री के नीचे पहुंच चुका है. ऐसे में बच्चों के साथ ही माता-पिता को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था.
5 दिन लगातार मिलेगी छुट्टी
मध्य्प्रदेश में जारी हुए विंटर हॉलिडे के अनुसार. प्रदेश भर के सरकारी और निजी स्कूलों में 31 दिसंबर से 3 जनवरी तक शीतकालीन अवकाश रहेगा. हालांकि 4 जनवरी को रविवार है, ऐसे में बच्चों को लगातार 5 दिन का हॉलिडे मिल जाएगा. जहां बच्चे ठंड के साथ ही नए साल का जश्न भी मना पाएंगे.
MP कि वेदर रिपोर्ट
मध्यप्रदेश में कड़ाके की सर्दी और घने कोहरे ने लोगों को घरों में दुबकने के लिए मजबूर कर दिया है। प्रदेश में ठंढ अपने चरम पर पहुंच गई है। कई जिलों में बर्फ जमने के आसार पैदा हो रहे है। बर्फीली हवाओं का भी जोर जारी है जिससे तापमान में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है. सुबह से ही ठंडी हवाओं के झोंके लोगों को ठिठुरा रहे हैं. वहीँ बच्चों को अब इस ठिठुरन भरी सर्दी का सामना नहीं करना पड़ेगा।