Public Holiday 27 october 2025 : स्कूली बच्चों के लिए बड़ी अच्छी खबर सामने आ रही है। बता दे कि 27 अक्टूबर को एक और छुट्टी का एलान हो गया है। इस महीने लगातार स्कूली बच्चों को छुट्टी मिली है। वहीँ अब एक और छुट्टी कि बच्चों को सौगात मिली है। बता दे कि दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने शुक्रवार को घोषणा की कि 27 अक्टूबर (सोमवार) को छठ पूजा के अवसर पर सरकारी छुट्टी रहेगी. यह दिन त्योहार का तीसरा दिन है, जिसे सबसे पवित्र माना जाता है. वहीँ इस दिन कई अन्य राज्यों में भी बच्चों को छुट्टी मिलने वाली है।
सीएमओ के बयान में बताया गया है कि छठ पूजा के दिन सरकार ने 27 अक्टूबर को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है.
मुख्यमंत्री गुप्ता ने श्रद्धालुओं को शुभकामनाएं दी
श्रद्धालुओं को शुभकामनाएं देते हुए मुख्यमंत्री गुप्ता ने कहा कि छठ पूजा में लोग सूर्य देव और छठी मैया की पूजा करते हैं. यह त्योहार आस्था और भक्ति के साथ-साथ स्वच्छता का प्रतीक है. जल और सूर्य की पूजा के जरिए यह पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी देता है.
दिल्ली सरकार ने छठ घाटों पर तैयारियां शुरू कर दी
अधिक जानकारी के लिए बता दे कि मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने डॉवका सेक्टर 23B के पोचनपुर छठ घाट का निरीक्षण किया. दिल्ली सरकार ने पूरे शहर में 1,300 से अधिक छठ घाटों पर तैयारियां शुरू कर दी हैं.
इन राज्यों में रहेगा अवकाश
अधिक जानकरी के लिए बता दे कि आज 25 अक्टूबर 2025 से लोक आस्था का महत्वपूर्ण पर्व छठ पूजा शुरू हो चुका है. यह पर्व बिहार, झारखंड, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और पश्चिम बंगाल सहित कई राज्यों में बड़े श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया जाता है. यहाँ स्कूलों में भी तीसरे दिन अवकाश रहने वाला है।
36 घंटे निर्जला उपवास
इस पर्व कि सबसे बड़ी ख़ास बात यह यही कि छठ पूजा पर व्रती महिलाएं पूरे 36 घंटे निर्जला उपवास रखती हैं, यानी न जल पीती हैं और न अन्न ग्रहण करती हैं. इसके बावजूद वे पूरे समर्पण और आस्था के साथ सूर्य देव को दो बार अर्घ्य देती हैं—पहले डूबते सूर्य को और अगले दिन उगते सूर्य को. इसी के साथ पावन व्रत संपन्न होता है.