IAS Aakansha Anand Success Story : बता दे कि UPSC की परीक्षा देश में सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक मानी जाती है. इस परीक्षा को पास करने के लिए दिन-रात की कड़ी मेहनत लगती है. आज हम आपको एक ऐसी ही महिला अधिकारी के बारे में बता रहे है जिन्होंने बिना किसी कोचिंग के UPSC की परीक्षा को पास करके IAS अधिकारी बनी. जिसके बाद युवाओं के लिए प्रेणना बन गई।

हम बात कर रहे है IAS डॉ. आकांक्षा आनंद की. आकांक्षा बिहार के पटना शहर की रहने वाली है. आकांक्षा के पिता प्रवीण कुमार हेल्थ डिपार्टमेंट में क्लर्क के रूप में काम करते हैं. आकांक्षा की मां पुष्पा कुमारी बख्तियारपुर में एक टीचर की नौकरी करती है.Success Story
आकांक्षा ने शुरू में मेडिकल फील्ड में करियर बनाया और पटना वेटरनरी कॉलेज (2015-2020 बैच) से गोल्ड मेडल के साथ ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की. वेटरनरी डॉक्टर होने के बाद भी IAS बनना चाहती थी.

अपनी ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी करने के बाद UPSC की तैयारी शुरू कर दी. तैयारी के बीच में आकांक्षा को सीतामढ़ी में वेटरनरी ऑफिसर की नौकरी मिल गई. नौकरी के साथ भी UPSC की तैयारी जारी रखी.
आकांक्षा अपने पहले प्रयास में सफल नहीं हो पाई. लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी और फिर से UPSC की तैयारी शुरू की. आकांक्षा ने सेल्फ स्टडी और यूट्यूब वीडियो से पढ़ाई की.

साल 2022 में आकांक्षा ने UPSC की परीक्षा में ऑल इंडिया 205वीं रैंक को हासिल किया. एक साल ट्रेनिंग करने बाद उन्हें IAS कैडर मिला.Success Story
