Posted inChuru News (चुरू समाचार), Education News (एजुकेशन समाचार)

अल्पसंख्यक छात्रावासों में प्रवेश के लिए आवेदन 15 जुलाई तक

शैक्षणिक सत्र 2022-23 की अवधि में

चूरू, शैक्षणिक सत्र 2022-23 की अवधि में जिला मुख्यालय पर संचालित किए जाने वाले राजकीय अल्पसंख्यक बालक छात्रावास में प्रवेश के लिए कक्षा 9 से उच्चतर कक्षाओं, पाठ्यक्रमों (विद्यालय, महाविद्यालय, शिक्षण संस्थाएं, व्यावसायिक संस्थाएं) में अध्ययनरत अल्पसंख्यक विद्यार्थियों से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।

जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी मो. नियाज ने बताया कि अल्पसंख्यक छात्रावास में प्रवेश के लिए आवश्यक अर्हताओं, दस्तावेजों का विवरण आवेदन पत्र में अंकित है। इच्छुक विद्यार्थियों द्वारा आवेदन प्रपत्र एवं विस्तृत जानकारी विभागीय वेबसाइट से डाउनलोड की जा सकती है। इसके अलावा कार्यालय समय में कार्यालय में उपस्थित होकर जानकारी ली जा सकती है। आवेदन की अंतिम तिथि 15 जुलाई निर्धारित की गई है।