Posted inEducation News (एजुकेशन समाचार), Sikar News (सीकर समाचार)

स्नातकोत्तर पूर्वार्द्व के लिए 29 नवम्बर तक आवेदन मांगे

प्राचार्य राजकीय वाणिज्य महाविद्यालय ने बताया

सीकर, प्राचार्य राजकीय वाणिज्य महाविद्यालय ने बताया कि शैक्षणिक सत्रा 2022-23 में स्नातकोत्तर पूर्वार्द्व के लिये ऑनलाईन प्रवेश की प्रक्रिया में महाविद्यालय में श्रेणीवार रिक्त रही सीटों पर ऑनलाईन आवेदन 23.11.2022 से प्रारम्भ हो चुके है, जिसकी अन्तिम तिथि 29.11.2022 रखी गयी है। महाविद्यालय में स्नातकोत्तर पूर्वार्द्व- एबीएसटी में एससी, एसटी, एमबीसी, एवं ईडब्लयूएस श्रेणी में, स्नातकोत्तर पूर्वार्द्व- व्यावसायिक. प्रशासन. में एसटी, एमबीसी श्रेणी तथा स्नातकोत्तर पूर्वार्द्व-ईएएफएम विषय में एससी, एसटी, एमबीसी श्रेणी में रिक्त सीटों पर आवेदन आमंत्रित किये गए हैं।