Posted inEducation News (एजुकेशन समाचार), Sikar News (सीकर समाचार)

छात्रावास में प्रवेश के लिए अभ्यर्थियों से 30 सितम्बर तक आवेदन मांगे

राजकीय अल्पसंख्यक बालक छात्रावास में

सीकर, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी रवि झाझड़िया ने बताया कि राजकीय अल्पसंख्यक बालक छात्रावास फतेहपुर शेखावाटी में कक्षा 9 से पीजी नियमित अध्ययन करने वाले विद्यार्थियों के लिये 30 सितम्बर 2022 तक आवेदन जिला अल्पसंख्यक कार्यालय सीकर में जमा होंगे। उन्होनें बताया कि राजकीय अल्पसंख्यक छात्रावास फतेहपुर शेखावाटी (सीकर) में रहने व खाने की निःशुल्क व्यवस्था करवाई जायेगी। छात्रावास में निर्धारित 50 सीटों के लिये चयन किया जायेगा, चयन वरीयता के आधार पर होगा। अधिक जानकारी के लिये जिला अल्पसंख्यक कार्यालय सीकर में सम्पर्क कर सकते हैं।