Posted inChuru News (चुरू समाचार), Education News (एजुकेशन समाचार)

अप्रेंटिसशिप मेला कल 11 जुलाई को

कौशल नियोजन एवं उद्यमिता विभाग की ओर से

चूरू, चूरू के राजकीय आईटीआई में कौशल नियोजन एवं उद्यमिता विभाग की ओर से 11 जुलाई को सवेरे 10 बजे जिला स्तरीय अप्रेंटिसशिप मेले का आयोजन किया जाएगा। आईटीआई अधीक्षक नीतू ने बताया कि इस दौरान आएसआरटीसी चूरू, आरएसआरटीसी सरदारशहर आदि विभागों तथा कुछ निजी कंपनियों के प्रतिनिधि आईटीआई उत्तीर्ण एवं फ्रेशर अभ्यार्थियों का चयन करेंगे।