Muskan Karia Sucess Story : अक्सर देखा जाता है कि लोग आजकल कंटेंट किरियेट कर अच्छा ख़ासा पैसा छापते है। आज हम आपको एक डिजिटल क्रिएटर के बारे में बताने जा रहे है जो डबल मीनिंग बाते कर हर महीने लाखों रूपए छपती है।
बता दे कि ‘India’s Biggest Snack Explorer’ के नाम से मशहूर मुस्कान कारिया इंफ्लुएंसर की दुनिया में नामी चेहरा है। उनकी कमाई इन दिनों खूब सुर्खियों में है।
हर महीने 20 लाख से ज्यादा कि कमाई
जानकारी के लिए बता दे कि इंटरनेट पर उन्हें ‘I Bet You Didn’t Know This Girl’ नाम से जाना जाता है। हाल ही में लोग उनकी कमाई को लेकर काफी चर्चा कर रहे हैं, क्योंकि बताया जा रहा है कि मुस्कान हर महीने 20 लाख रुपये से ज्यादा कमा रही हैं।Sucess Story
इस पोस्ट में एक यूजर ने लिखा, ‘मुझे नहीं पता कि ये सब्सक्रिप्शन काउंट सही है या खरीदा गया है, लेकिन क्या सच में 5000 से ज्यादा लोग हर महीने 400 रुपये सिर्फ उसे जूस पीते देखने के लिए दे रहे हैं?’ इस पोस्ट में मुस्कान कारिया के इंस्टाग्राम पेज का एक स्क्रीनशॉट भी शेयर किया गया था, जिसमें दिख रहा था कि उनके एक्सक्लूसिव कंटेंट के लिए लोग 399 रुपए महीने का सब्सक्रिप्शन ले सकते हैं और उनके 5000 से ज्यादा सब्सक्राइबर्स हैं।
हालांकि, जब कोई उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर जाकर सब्सक्राइब करने की कोशिश करता है, तो वहां कीमत थोड़ी कम यानी 390 रुपए दिखती है और सब्सक्राइबर काउंट नहीं दिखाया जाता।
यूट्यूब चैनल भी बेहद पॉपुलर
बता दे कि मुस्कान कारिया का यूट्यूब चैनल भी बेहद पॉपुलर है। अक्टूबर 2025 तक उनके चैनल पर 50 मिलियन से ज्यादा व्यूज और करीब 4 लाख सब्सक्राइबर्स हैं। सोशल ब्लेड जैसे प्लेटफॉर्म्स पर उनके चैनल की सटीक कमाई की जानकारी नहीं है, लेकिन ऐसे व्यूज और एंगेजमेंट वाले चैनल्स आमतौर पर 80,000 से 4 लाख तक की महीने कमाई करते हैं।
जॉब्स छोड़कर रखा कंटेंट क्रिएशन की दुनिया में कदम
जानकारी के लिए बता दे कि 21 साल की मुस्कान कारिया महाराष्ट्र के ठाणे की रहने वाली हैं। उन्होंने अपनी जॉब छोड़कर कंटेंट क्रिएशन की दुनिया में कदम रखा। कोविड-19 महामारी के दौरान उन्होंने सोशल मीडिया पर फुल-टाइम काम शुरू किया और अब वह एक जाना-माना नाम बन चुकी हैं। Sucess Story
उनकी पहचान ‘I bet you didn’t know this’ कैचफ्रेज से होती है, जो उनके हर वीडियो में सुनाई देता है। स्नैक्स और फूड रिव्यू से शुरू हुआ उनका सफर आज करोड़ों व्यूज तक पहुंच चुका है।