Posted inChuru News (चुरू समाचार), Education News (एजुकेशन समाचार)

बालिका शिक्षा के उत्थान एवं विकास के लिए किए जा रहे प्रयास होंगे मील का पत्थर -पं भंवरलाल शर्मा

बालसभा में

सरदारशहर, वर्तमान में बालिका शिक्षा के उत्थान एवं विकास के लिए विद्यालय द्वारा जो प्रयास किए जा रहे हैं वे निश्चय ही इस दिशा में मील का पत्थर साबित होंगे मुझे आशा ही नहीं पूरा विश्वास है वर्तमान स्टाफ के मार्गदर्शन में सभी बच्चियां निश्चय ही उन्नति करेगी ये विचार स्थानीय विधायक पं भंवरलाल शर्मा ने विद्यालय में आयोजित शनिवारिय बालसभा में प्रकट किए। इससे पूर्व मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी शशिबाला खत्री ने बालिकाओं को मार्गदर्शन प्रदान कर आगे बढऩे की प्रेरणा प्रदान की। स्वागत भाषण प्रस्तुत करते हुए संस्था प्रधान गिरीश लौटा ने विधायक द्वारा किए गए कार्यों को प्रस्तुत करते हुए आभार प्रकट किया। इस अवसर पर बालिकाओं को साईकिल वितरीत की गयी।