Posted inChuru News (चुरू समाचार), Education News (एजुकेशन समाचार)

बास जैसे का की बेटी सुलेशा का नीट में चयन

ऑल इंडिया लेवल पर ओबीसी में 471 वीं रैंक

चूरू, जिले के बास जैसे का के रोहताश श्योराण बेटी सुलेशा श्योराण ने नीट परीक्षा में 1696वीं रैंक अर्जित कर सफलता हासिल की है। सुलेशा के ताऊ सुरेश श्योराण ने बताया कि सुलेशा ने नीट में 670 अंक हासिल कर ऑल इंडिया लेवल पर ओबीसी में 471 वीं रैंक हासिल की है। सुलेशा ने अपनी सफलता का श्रेय ताऊ सुरेश कुमार, पिता रोहिताश कुमार श्योराण, माता मनोज देवी, ताई राजेश, बड़े भाई यशपाल, हरीश को दिया है। सुलेशा ने जीसीआई सीकर में तैयारी पहले ही प्रयास में ही यह सफलता हासिल की है। सुलेशा की सफलता पर परिवारजनों, शुभचिंतकों ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए शुभेच्छाएं दी हैं।