Posted inChuru News (चुरू समाचार), Education News (एजुकेशन समाचार)

तोलियासर स्कूल को भामाशाह महेंद्र कस्वां ने पच्चीस हजार की सामग्री भेंट की

हमारा विद्यालय श्रेष्ठ विद्यालय अभियान के तहत

तोलियासर, राउमावि तोलियासर के “हमारा विद्यालय श्रेष्ठ विद्यालय अभियान” के तहत ढाकावाली निवासी व्यवसायी महेंद्र कस्वां पुत्र भगवानाराम कस्वां ने विद्यालय को आज कुल पच्चीस हजार कीमत की प्रधानाचार्य कक्ष के लिए एक अलमीरा,चार ऑफिस विजिटिंग चेयर व स्टाफरूम वास्ते दस प्लास्टिक की कुर्सियां भेंट की। प्रधानाचार्य कमलेश तेतरवाल ने भामाशाह का आभार व्यक्त करते हुए बताया कि जनवरी 2021 से जनवरी 2022 तक के एक वर्ष के मेरे कार्यकाल में भामाशाहों के सहयोग से लगभग बीस लाख रुपयों के विकास कार्य करवाये जा चुके हैं। इस अवसर भामाशाह महेंद्र कस्वां का सम्मान किया गया। कार्यक्रम में बजरंगलाल शर्मा, सुगनचंद गोदारा,महावीर मेघवाल ढाकावाली,बलवंत राठौड़, नारायण मेघवाल,सुल्तानसिंह फगेड़िया भूमा बड़ा,शिशुपाल दहिया मालासी,सुखदेव भुंवाल भानुदा,चुन्नीलाल प्रजापत सहित विद्यालय स्टाफ मौजूद रहा।