Posted inEducation News (एजुकेशन समाचार), Sikar News (सीकर समाचार)

राजकीय कन्या महाविद्यालय का हुआ भूमि पूजन

दांतारामगढ़ में

दांतारामगढ़, [प्रदीप सैनी ] राजकीय कन्या महाविद्यालय दांतारामगढ़ का भूमि पूजन शुक्रवार को विधिवत हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता सुमन देवी पंचायत समिति सदस्य ने की तथा मुख्य अतिथि के रूप में प्रभाती देवी यादव सरपंच दांतारामगढ़ रहे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए समाजसेवी व सरपंच प्रतिनिधि रतन यादव ने विधायक चौधरी वीरेंद्र सिंह का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में विकास के लिए हर संभव प्रयास करेंगे जिसके लिए विधायक भी हर समय तैयार हैं। महाविद्यालय के लिए दांतारामगढ़ के खेल ग्राउंड की जमीन दी गई हैं। इसके बारे में बताते हुए सरपंच प्रतिनिधि ने कहा कि जल्द ही खेल ग्राउंड को इससे दोगुनी जमीन दे दी जाएगी। कार्यक्रम का संचालन अध्यापक जीवण सिंह शेखावत ने किया। समापन भाषण में मुख्य अतिथि प्रभाती देवी ने सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया और मिठाई वितरण करवाकर सभी का मुंह मीठा करवाया। इस अवसर पर गिरधारी लाल शर्मा, भागचंद चत्राका, माधव प्रसाद शर्मा, लक्ष्मण भामू, भंवरलाल कुमावत, चरण प्रसाद कुमावत सोनू शेखावत एवं मोतीराम कुमावत मौजूद रहे।