Posted inEducation News (एजुकेशन समाचार)

Rajasthan School News : राजस्थान में स्कूली बच्चों के लिए बड़ी खबर, सरकार ने लिए ये बड़ा फेंसला

Rajasthan School News : राजस्थान में स्कूली बच्चों के लिए इस वक्त कि बड़ी खबर सामने आ रही है। बता दे कि राजस्थान के स्कूलों में पढ़ने वाले विधार्थियों के लिए सरकार ने बड़ा फेंसला लिया है। इस फेंसला का मिख्य उदेश्य छात्रों के पठन-पाठन की आदत को मजबूत करने और भाषा कौशल में सुधार के लिए लिया गया है। बता दे कि अब सभी सरकारी विद्यालयों में रोजाना अखबार पढ़ना अनिवार्य कर दिया. स्कूल शिक्षा विभाग ने इस बारे में 31 दिसंबर को एक आदेश जारी किया.

हर रोज अखबार पढ़ना जरूरी

जारी हुए आदेश के मुताविक बता दे कि बच्चों के विकास के साथ साथ उनके इर्द गिर्द हो रहे दैनिक गतिविधियों के बारे जानकारी होना इन सब के लिए अब राज्य के सभी राजकीय विद्यालयों में विद्यार्थियों के लिए दैनिक अखबार पढ़ना अनिवार्य किया गया है. इस पहल के तहत विद्यालयों की प्रार्थना सभा में रोज 10 मिनट प्रमुख राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय एवं खेलकूद समाचारों के प्रमुख संपादकीय और प्रमुख समाचार घटनाक्रम का वाचन किया जाएगा.

जारी आदेश के अनुसार

जानकारी के लिए बता दे कि विद्यार्थियों की शब्दावली सुदृढ़ करने के लिए रोजाना पांच नए शब्दों का अर्थ सहित परिचय कराया जाएगा.

कक्षा छह से 12 तक के विद्यार्थियों को दायित्व सौंपा जाएगा.

उच्च माध्यमिक विद्यालय में न्यूनतम 2 अखबार (एक अंग्रेजी, एक हिन्दी भाषा का) मंगवाये जाएं।

राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में हिन्दी भाषा के दो अखबार मंगवाए जाएं.

इसी तरह यह आदेश अंग्रेजी विधालयों के लिए भी लागु रहेगा। न्यूनतम 2 अखबार (एक अंग्रेजी, एक हिन्दी भाषा का) मंगवाये जाएं।