Posted inEducation News (एजुकेशन समाचार), Sikar News (सीकर समाचार)

सीए. कोर्स के ओसी प्रोग्राम के 25 वें बैच का उद्घाटन सत्र समारोह का आयोजन

भारतीय सीए. संस्थान, नई दिल्ली की सीकर शाखा के अशोक विहार स्थित कार्यालय में सोमवार को सीए. कोर्स के ओसी प्रोग्राम के 25 वें बैच का उद्घाटन सत्र समारोह का आयोजन सहायक अभियन्ता, अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड, सीकर के महेश टिबडा एंव सीकर के वरिष्ठ सीए. सुनील मोर के मुख्य आतिथ्य में दीप प्रज्जवलन के साथ हुआ। कार्यक्रम के प्रांरम्भ में ब्रांच चेयरमैन सीए. संजय कुमावत ने उपस्थित सीए. सदस्यों, विद्यार्थियों एंव अतिथियो का स्वागत किया तथा कहा कि इस कोर्स को करने से सीए. विद्यार्थियों में आत्मविश्वास, प्रबन्धन गुणवता, विश्वास, नियमितता तथा जीवन में सफलता के उच्चतम स्तर को प्राप्त किया जा सकता है तथा विद्यार्थियों को आई. पी. सी. सी. परीक्षा में सफलता प्राप्त करने के लिए शुभकामना भी दी। कार्यक्रम को महेश टिबड़ा, वरिष्ठ सीए. सुनील मोर आदि ने भी सम्बोधित किया।