Posted inChuru News (चुरू समाचार), Education News (एजुकेशन समाचार)

राजकीय आईटीआई में कैंपस भर्ती अभियान 8 अप्रैल को

आईटीआई अधीक्षक नीतू ने बताया

चूरू, जिला मुख्यालय स्थित राजकीय आईटीआई में सुजूकी मोटर्स गुजरात (हसलपुर प्लान्ट) द्वारा 8 अप्रैल को सवेरे 9 बजे से शाम 6 बजे तक रोजगार के लिए कैम्पस भर्ती अभियान का आयोजन किया जाएगा। आईटीआई अधीक्षक नीतू ने बताया कि आयु सीमा 18-23 वर्ष रहेगी। न्यूनतम योग्यता 10वीं में 50 एवं आईटीआई में 60 प्रतिशत अंक रहेगी। कैंपस भर्ती में एनसीवीटी, एससीवीटी, फिटर, मैकेनिक डीजल, मोटर मैकेनिक, टर्नर, मशीनिस्ट, वेल्डर, इलैक्टि्रशियन, टूल एण्ड डाई मेकर, प्लास्टिक प्रोसेसिंग ऑपरेटर, सीओई (ऑटोमोबाईल), ट्रेक्टर मैकेनिक और पेन्टर ट्रेड के प्रशिक्षणार्थी भाग ले सकते हैं। भर्ती में केवल पुरुष अभ्यर्थी ही भाग ले सकेेंगे।