Posted inEducation News (एजुकेशन समाचार), Sikar News (सीकर समाचार)

चार छात्र नकल करते हुए पकडे गये

राजकीय विज्ञान महाविद्यालय सीकर में

सीकर, राजकीय विज्ञान महाविद्यालय के प्राचार्य ने बातया कि राजकीय विज्ञान महाविद्यालय सीकर में विश्व विद्यालय परीक्षा में जांच के दौरान बी.एस.सी पार्ट द्वितीय के भौतिक विज्ञान के द्वितीय प्रश्न पत्र की परीक्षा में चार छात्र बनवारी लाल सिहाग, अनिल गढवाल, अमित कुमार मीणा, अनिल यादव को नकल करते हुए पकडे गये।