Posted inEducation News (एजुकेशन समाचार), Sikar News (सीकर समाचार)

छात्रा सिमरन कंवर ने 7410 रूपये लौटाकर दिया ईमानदारी का परिचय

रास्ते में कैरी बेग में लिपटे हुए 7410 रूपयें मिले थे

सीकर, राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय नारसोई तलाई (मुण्डवाड़ा) धोद में अध्यरनरत कक्षा 7 की छात्रा सिमरन कंवर को विद्यालय आते समय रास्ते में कैरी बेग में लिपटे हुए 7410 रूपयें मिले। छात्रा ने ईमानदारी का परिचय देते हुए रूपये विद्यालय में आकर प्रधानाचार्य जगदीश दान को जमा करवायें। इस दौरान प्रधानाचार्य जगदीशदान ने वास्तविक मालिक का पता लगाकर रूपये बजरंग सिंह निवासी काशी का बास की पहचान कर पूर्ण साक्ष्य के साथ 7410 रूपये वापस लौटाकर ईमानदारी का परिचय दिया। इस मौके पर विद्यालय परिवार, बजरंग सिंह सहित ग्रामीणों ने छात्रा सिमरन कंवर को धन्यवाद देते हुए कहा कि आज भी ईमानदारी जिन्दा है।