Posted inEducation News (एजुकेशन समाचार), Sikar News (सीकर समाचार)

मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना ऑनलाईन आवेदन की तिथि 15 अगस्त तक बढ़ाई

प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी उत्कृष्ट ढ़ंग से कराने एवं समान अवसर प्रदान करने के लिए

सीकर, सहायक निदेशक, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग ओमप्रकाश राहड़ ने बताया कि मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजनान्तर्गत विभिन्न प्रोफेशनल कोर्स एवं नौकरियों के लिए आयोजित होने वाली प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी उत्कृष्ट ढ़ंग से कराने एवं समान अवसर प्रदान करने के लिए विभाग द्वारा ऑनलाईन पोर्टल पर सूचीबद्ध कोचिंग संस्थानों में कोचिंग करने के लिए इच्छुक अभ्यार्थियों से वर्ष 2021-22 के लिए ऑनलाईन आवेदन की अंतिम तिथि 31 जुलाई से बढ़ाकर 15 अगस्त 2022 कर दी गई है।