Posted inChuru News (चुरू समाचार), Education News (एजुकेशन समाचार)

चायनीज मांझा उपयोग नहीं करने की दिलाई शपथ

राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर में

रतननगर,[शंकर कटारिया ] कस्बे की एचपी बुधीया राउमावि में राष्ट्रीय सेवा योजना द्वितीय स्तर के सात दिवसीय शिविर के दुसरे दिन स्वयंसेवको ने कस्बे की बाबा औंकार गिरि के सिद्धपीठ औंकार आश्रम परिसर में तथा बाहर साफ सफाई की। शिविर प्रभारी संतोष कुमार ने स्वयंसेवको को प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने की सलाह दी। वही गुलाम मोहियुदीन ने स्वयंसेवको को चायनीज मांझा उपयोग नहीं करने की शपथ दिलाई।