Posted inChuru News (चुरू समाचार), Education News (एजुकेशन समाचार)

चूरू डाइट फिर पूरे राजस्थान में प्रथम

चूरू, सत्र 2022-23 में आयोजित समस्त गतिविधियों एवं सत्र 2023-24 की प्रथम त्रैमास की पिछले दिनों आरएससीईआरटी, उदयपुर में हुई राज्य स्तरीय समीक्षा बैठक के अनुसार चूरू जिला पुनः पूरे राजस्थान में अव्वल रहा है। इस उपलब्धि के लिए राजस्थान राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद की निदेशक कविता पाठक, अतिरिक्त निदेशक शिवजी गौड़, प्रोफेसर विनोद कुमार शर्मा ने चूरू डाइट द्वारा किए जा रहे प्रशंसनीय कार्य की सराहना की और समस्त राज्य के डाइट प्रधानाचायोर्ं को चूरू प्रधानाचार्य गोविन्द सिंह राठौड़ की कार्यशैली अपनाने के निर्देश दिए।

चूरू डाइट प्रधानाचार्य राठौड़ ने बताया कि गुणवत्तापूर्ण एवं प्रभावी ढंग से क्रियान्वयन करने से लगातार चूरू डाइट ने इस उपलब्धि को बरकरार रखने में सफलता हासिल की है। यह समस्त डाइट स्टाफ द्वारा पूर्ण समर्पण एवं टीम भावना से कार्य करने का परिणाम है। डाइट का सौन्दर्यकरण, भामाशाहों के सहयोग, सघन पौधारोपण, शिक्षा के क्षेत्र में नवाचार प्रभावी प्रबंधन, गुणवत्तापूर्ण शिक्षक प्रशिक्षण, शोधकार्य, सकारात्मक शैक्षिक माहौल, डी.एल.एड. के विद्यार्थियों का सत्र 2022-23 में कुल 49 में 21 का सीधा शिक्षक भर्ती परीक्षा में चयन होना यह सफलता अर्जित करने के पीछे मुख्य कारण रहे। प्राचार्य राठौड़ ने कहा कि हमारी कोशिश रहेगी कि इस उपलब्धि को हम बनाये रखें।