Posted inChuru News (चुरू समाचार), Education News (एजुकेशन समाचार)

चूरू के आदर्श विद्या मन्दिर में बोर्ड कक्षाओं की प्रथम तीन स्थान प्राप्त छात्राओं को किया सम्मानित

स्थानीय श्रीमती मोहनी देवी गौरीदत्त सिंगी सरस्वती बालिका उच्च माध्यमिक आदर्श विद्या मन्दिर में समाज सेवी शिव भगवान सेवदा के जन्म दिवस के अवसर पर उनके द्वारा विद्यालय की बोर्ड कक्षाओं की प्रथम तीन स्थानो ंवालों की छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। इसक्रम में उन्होंने पाँचवी, आठवीं, व दसवीं बोर्ड की प्रथम तीन स्थान प्राप्त करने वाली बहिनों को क्रमश: रू. 2100, रू. 1500, रू. 1100 की राशि शिव भगवान सेवदा द्वारा प्रदान की गई। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि यह प्रतिभावान बालिका सम्मान पुरस्कार राशि प्रतिवर्ष उनके जन्मदिवस के अवसर पर बहिनों को दी जाएगी। एस अवसर पर उनके साथ उनके दोनों पुत्र शैलेन्द्र शर्मा व शम्भूदयाल शर्मा सपत्नी उपस्थित थे। शाला प्रधान श्रीमती माया जोशी ने अतिथि परिचय करवाया गया। इस समारोह में निकिता सरावग, मनीषा चौधरी व भव्या गोरसिया को 2100 रूपये, नेहल सोनी, भावना जांगिड़, अदिति कानखेडिय़ा व साक्षी शर्मा को 1500 रूपये तथा कृष्णा कंवर, कुमकुम शर्मा, वैशाली सोनी व प्रियंका को 1100 रूपये की राशि शिवभगवान द्वारा दी गई। इस अवसर पर विश्वनाथ गोटेवाला, लेखराज सोनी व भवानीशंकर शर्मा ने शॉल ओढ़ाकर व श्रीफल देकर उनको जन्मदिन की बधाई दी। खेताराम चॉयल ने आभार व्यक्त किया। श्रीमती सरिता शर्मा ने संचालन किया। इस समारोह ेमं किशन लाल , शरदजी शर्मा, निरंजन वर्मा, जयकुमार शर्मा, रमाकांत शर्मा, श्रीमती संतोष शर्मा की भी उपस्थिति रही।