Posted inChuru News (चुरू समाचार), Education News (एजुकेशन समाचार)

चूरू लोहिया कॉलेज के छात्रों ने ऐतिहासिक धरोहरों की सफाई कर स्वच्छता का संदेश दिया

राजकीय लोहिया कॉलेज के छात्रों ने शहर की बदरंग होती विरासत को बचाने की कवायद शुरू की है। केन्द्र सरकार की स्वच्छ भारत इन्टरशिप योजनान्तर्गत कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने ऐतिहासिक धरोहरों की सफाई कर स्वच्छता का संदेश दिया। राजकीय लोहिया कॉलेज के प्रभारी अधिकारी डॉ जेबी खान के नेतृत्व में एनएसएस और एनसीसी के केडेट्स ने ऐतिहासिक धर्मस्तूप और इंद्र मणि पार्क की सफाई की। इन धरोहरों पर विभिन्न प्रकार के पोस्टर और इश्तिहार चिपकाकर इन्हें बदरंग कर दिया गया था। इस अवसर पर स्टूडेन्टस ने शपथ ली कि यदि आगामी कॉलेज छात्र संघ चुनाव का कोई अभ्यर्थी हमारी ऐतिहासिक विरासत को पोस्टरों से बदरंग करेगा तो वो इन्हें वोट नही देंगे। डॉ जेबी खान ने बताया कि ऐतिहासिक धरोहरों को स्वच्छ रखने का यह अभियान अनवरत जारी रहेगा ताकि आम लोगों को यह संदेश मिले कि सार्वजनिक संपत्ति की स्वच्छता का हमें स्वयं ध्यान रखना होगा। इससे चूरू शहर को पर्यटन के रूप में भी विकसित होने में सहायता मिलेगी।