Posted inChuru News (चुरू समाचार), Education News (एजुकेशन समाचार)

चूरू में अर्द्धवार्षिक परीक्षा 2018-19 के प्रश्न पत्रों का वितरण

जिला समान परीक्षा योजना के अन्तर्गत अर्द्धवार्षिक परीक्षा 2018-19 के प्रश्न पत्रों का वितरण सभी तहसील के नोडल विद्यालयों से सोमवार को किया गया। संयोजक जिला समान परीक्षा कासम अली खान ने बताया कि अद्र्धवार्षिक परीक्षाएं 12 दिसम्बर से दो पारियों में प्रारम्भ होगी जिसके प्रश्न पत्रों का वितरण किया गया है। जिसमें जिले के समस्त सरकारी और गैर सरकारी विद्यालयों को प्रश्न पत्र वितरित किये गये है। यदि किसी विद्यालय को प्रश्न कम प्राप्त हुए है तो वह विद्यालय 11 दिसम्बर को सम्बोन्धित नोडल विद्यालयों से प्राप्त करलें।