Posted inChuru News (चुरू समाचार), Education News (एजुकेशन समाचार)

चूरू में डीडीजी एनसीसी एयर कमोडोर टीके सिन्हा ने कैंप एरिया का किया निरीक्षण

निकटवर्ती ढांढण गांव में द्वितिय राज बटा. एनसीसी के संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर में सीएटीसी कैंप के छठे दिन डीडीजी एनसीसी एयर कमोडोर टीके सिन्हा ने कैंप एरिया का निरीक्षण किया सबसे पहले कैंप सीनियर अंडर ऑफिसर दीपक चौधरी के नेतृत्व में एयर कमोडोर सिन्हा को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया तत्पश्चात परिचय सत्र में लेफ्टिनेंट कर्नल जी एस धालीवाल ने सभी ंदव पी आई स्टाफ एवं सिविल स्टाफ का परिचय कराया तत्पश्चात कैडेट एवं स्टाफ को संबोधित करते हुए एयर कमोडोर तरुण सिंहा ने कैडेट्स को स्वयं के व्यक्तित्व विकास के साथ स्वयं में संप्रेषण क्षमता को को भी विकसित करने का आव्हान किया कैडेट्स के साथ चली लंबी चर्चा में उन्होंने उन मूलभूत गुणों के बारे में बताया जिन्हें अपनाकर कैडेट्स ना सिर्फ अपना भविष्य उज्जवल कर सकते हैं वरन समाज में एक नई चेतना पैदा कर सकते हैं एनसीसी अधिकारियों को संबोधित करते हुए सिन्हा साहब ने यह अपील की की कैडेट्स का चयन उनके गुणों के आधार पर शुरुआत में ही कर लिया जाए तो वे उत्तम परिणाम देंगे। संबोधन के बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम भी हुआ। एयर कमोडोर तरुण सिंहा ने कैंप कमांडेंट कर्नल यादव ,लेफ्टिनेंट कर्नल अनुपम सक्सैना व सूबेदार मेजर यूके राय के साथ कैंप साइट का निरीक्षण किया। कार्यक्रम का संचालन सीनियर अंडर आफिसर सौरभ वशिष्ट ने किया।