Posted inChuru News (चुरू समाचार), Education News (एजुकेशन समाचार)

चूरू में डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन् स्मृति व्याख्यानमाला का आयोजन

स्थानीय चूरू बालिका महाविद्यालय में डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन् स्मृति व्याख्यानमाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में कॉलेज शिक्षा के पूर्व प्राचार्य, साहित्य जगत के जाने-माने हस्ताक्षर डॉ हेतु भारद्वाज मुख्यवक्ता थे। कार्यक्रम का शुभारम्भ डॉ राधाकृष्णन् के अवाक्ष के समक्ष पुष्प अर्पण के साथ हुआ। मंचस्थ अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। प्रबंध समिति के सचिव शोभाराम बणीरोत ने स्वागत भाषण से अतिथियों का अभिनन्दन किया। प्रो. कमल सिंह कोठारी (राजकीय लोहिया महाविद्यालय) ने डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन् के व्यक्तित्व का परिचय देते हुए मुख्यवक्ता के आदर्श जीवन से छात्राओं को अवगत करवाया। मुख्यवक्ता ने छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि हमें पाश्चात्य संस्कृति का अंधानुकरण न करके भारतीय संस्कृति को अपनाना चाहिए। कार्यक्रम के अगले चरण में महाविद्यालय की वार्षिक पत्रिका ‘मधुरिमा’ का विमोचन मुख्य अतिथि के कर-कमलों से किया गया।