Posted inChuru News (चुरू समाचार), Education News (एजुकेशन समाचार)

चूरू में जरूरतमंद छात्रों को पाठ्य सामग्री वितरण की

मधुर स्पेशल स्कुल में भाजपा के राजेन्द्र राठौड़ की विजय की खुशी में पूर्व महासचिव आशीष माटोलिया ने जरूरतमंद छात्रों को पाठ्य सामग्री वितरण की। इस अवसर पर माटोलिया ने कहा कि राठौड़ शहर व ग्रामीण क्षेत्रों में विकास के जनक है, उनके कार्यकाल में विकास कार्य को भुलाया नहीं जा सकता, राठौड़ की जीत जनता की जीत है। इस अवसर पर भाजपा युवा उपाध्यक्ष नितिन बजाज, जसवन्त चौहान, विनायक बागडा, अजय नायक, पवन चन्देल, लोकेश भाटी, राहुल पारिक, अजय चन्देल आदि ने कार्यक्रम में भाग लेकर सभागिता निभाई।