Posted inChuru News (चुरू समाचार), Education News (एजुकेशन समाचार)

चूरू में नेशनल पब्लिक सैकण्डरी स्कूल का वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया।

नई सडक़ स्थित नेशनल पब्लिक सैकण्डरी स्कूल का वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया। समारोह में विद्यार्थियों की प्रस्तुतियों ने उपस्थित लोगों का मन मोह लिया। समारोह के मुख्य अतिथि उपभोक्ता होलसेल भंडार के अध्यक्ष मोहनलाल गढ़वाल, विशिष्ट अतिथि पार्षद बहादुरमल एवं कार्यकर्ता की अध्यक्षता विमला गढ़वाल ने की। छात्राओं ने स्वागत गीत प्रस्तुत कर विभिन्न लोकगीतों के माध्यम से दर्षकों का मन मोह लिया। नाटक के माध्यम से बेटी बचाओं-बेटी पढाओं का संदेश दिया। छात्रा पूजा दानोदिया व शोएल खान को पुरस्कृत किया।