Posted inChuru News (चुरू समाचार), Education News (एजुकेशन समाचार)

चूरू में नवीन आचार्य अभ्यास वर्ग का उद्घाटन

आदर्श शिक्षण संस्थान चूरू की ओर से आयोजित नवीन आचार्य अभ्यास वर्ग का उद्घाटन श्रीमती केसर देवी सोती उच्च माध्यमिक आदर्श विद्या मंदिर में डॉ भवानीशंकर शर्मा की अध्यक्षता में हुआ। जिसमें मुख्य वक्ता भरतराम कुम्हार मंत्री, विद्या भारती संस्थान जयपुर, मुख्य अतिथि लक्ष्मीनारायण आर्य, व्यवस्थापक मदनलाल प्रजापत मंचासीन अतिथि रहे। 16 जून तक चलने वाले इस शिविर में 178 प्रतिक्षार्थी भाग ले रहे है। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता ने पंचकोषीय शिक्षा पद्धति विषय पर अपने विचार रखें।