Posted inChuru News (चुरू समाचार), Education News (एजुकेशन समाचार)

चूरू में एनसीसी कैडेट्स ने निकाली नशा विरोधी रैली

 द्वितीय राजस्थान बटालियन एनसीसी की ओर से लोहिया कॉलेज के एनसीसी कैडेट्स के साथ नशा विरोधी रैली निकाली गई। रैली लोहिया कॉलेज से रवाना होकर मुख्य मार्गो से निकलती हुई वापिस लोहिया कॉलेज में सम्पन्न हुई। रैली का आयोजन एनसीसी निदेशालय राज. जयपुर के निर्देश पर किया गया था। रैली का नेतृत्व सूबेदार मेजर उत्तम कुमार रॉय ने किया। रैली को सम्बोधित करते हुए लेफ्टिनेन्ट बीएल मेहरा ने कहा कि नशा मनुष्य के जीवन में अधंकार के सिवाय कुछ नहीं देता। इससे शरीर व्याधियों में घिर जाता है। अत: आज हम इस अन्तर्राष्ट्रीय नशा विरोधी दिवस पर नशे के खिलाफ एकजूट होकर शपथ लेें कि हम जीवन में किसी प्रकार का नशा नहीं करेंगे।