Posted inChuru News (चुरू समाचार), Education News (एजुकेशन समाचार)

चूरू में पं. दीनदयाल उपाध्याय ग्रीष्मकालीन आवासीय शिक्षक प्रशिक्षण शिविर का समापन

 ब्लॉक सर्व शिक्षा अभियान के तत्वावधन में आयोजित पं. दीनदयाल उपाध्याय ग्रीष्मकालीन आवासीय शिक्षक प्रशिक्षण शिविर के द्वितीय चरण का समापन किया गया। इस अवसर पर ब्लॉक प्रारम्भिक शिक्षा अधिकारी सन्तोष कुमार महर्षि ने संभागियों को प्रशिक्षण के अन्तर्गत प्राप्त नवाचारों एंव पाठयक्रम को विद्यालय में प्रयुक्त करने के लिए निर्देशित किया। प्रशिक्षण प्रभारी व बीआरपी प्रताप सिंह नाथावत ने 6 दिवसीय प्रशिक्षण का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। अतिथियों ने समस्त संभागियों को सीएएमबी प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।